सीरियल बम धमाके से दहला बिहार का अररिया जिला, रामपुर में ब्लास्ट से एक वृद्ध समेत दो बच्चे घायल

अररिया जिला में सीरियल बम धमाके के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बुधेसरी फ़क़ीर टोला वार्ड संख्या 09 में देर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक बम धमाके से पूरा इलाका दहल गया. बम धमाके में मो अफरोज पिता शेख अबुल हसन गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे परिजनों द्वारा रात में ही सदर अस्पताल में भेर्टी कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 1:50 PM

अररिया जिला में सीरियल बम धमाके के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बुधेसरी फ़क़ीर टोला वार्ड संख्या 09 में देर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक बम धमाके से पूरा इलाका दहल गया. बम धमाके में मो अफरोज पिता शेख अबुल हसन गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे परिजनों द्वारा रात में ही सदर अस्पताल में भेर्टी कराया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वापस घर लाया गया. वही तड़के सुबह फिर एक धमाका हुआ. रामपुर पूरबी चौक पर करीब साढ़े नौ बजे एक गुमटी के नीचे रखा बम फूटा. धमाके में दो नाबालिग बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गये. ये दोनो बच्चे रामपुर पूर्वी वार्ड संख्या दस निवासी मो रफीक का पुत्र 13 वर्षीय मो जैश आलाम वसीमो रहीम हैं.

बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर से दो जिंदा बम भी बरामद किया है. घटनास्थल पर रात से ही मामले को लेकर गहन तालाशी में लग गये हैं.बम धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Also Read: BPSC से पहली मुस्लिम महिला डीएसपी बनी रजिया, पिता की मृत्यु के बाद भी नहीं टूटा हौसला

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version