19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 21 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी

45-प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग आगामी दिसंबर को आयोजित एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने हर हाल में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में बताया गया कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिला मुख्यालय के 16 व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित 05, कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर आगामी 13 दिसंबर को मध्याह्न 12 से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 9:30 बजे से केंद्र में प्रवेश की अनुमति सघन फ्रिस्किंग के पश्चात दी जायेगी. महिला अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग के लिए अलग से कक्ष में /घेरा युक्त स्थल बनाये जायेंगे. साथ ही परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पहले अर्थात 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्रों पर एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे. एक बेंच से दूसरे बेंच की समांतर दूरी कम से कम तीन फीट होगी. अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है. जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में मोबाइल, फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर रिस्ट वॉच लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिये अभ्यर्थी आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित रहेंगे. परीक्षा से संबंधित भ्रामक व सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्ष के लिये आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा. बताया गया कि कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता व वरीय दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त की गयी है. आयोग द्वारा उक्त परीक्षा की सूचिता बनाये रखने के लिए मोबाइल जैमर की व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर की जायेगी. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करेंगे. वहीं अररिया समाहरणालय अवस्थित आत्मन कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर को सौंपा गया है. विधि व्यवस्था संबंधी संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी होंगे. सभी परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 प्रभावी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें