फारबिसगंज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साकार संस्थापक दादा लेखराज उर्फ ब्रह्मा बाबा का 56वां पुण्य स्मृति दिवस स्थानीय ओम शांति केंद्र में मनाया गया. विश्व शांति दिवस व राजयोग साधना, मौन तपस्या के रूप में इस दिवस को मना कर सभी ओम शांति के भाई, बहनों द्वारा ब्रह्मा बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी ने कहा कि बाबा का मूल मंत्र था कि जब भी कोई कार्य करो तो वह शिव बाबा की याद में करो तो सहजता पूर्वक संपन्न होगी. ब्रह्मा बाबा अपने जीवन के अंतिम क्षण तक नवयुग के निर्माण की दिशा में शिव बाबा के निर्देशों का पालन कर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ कई देशों में इसका विस्तार किया जो आजतक अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर है. मौके पर दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है