परवाहा मछली पट्टी से बाइक का डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपये उड़ाये
मंगलवार की संध्या परवाहा हाट स्थित मछली पट्टी में बाइक लगाकर मछली खरीदने गये एक युवक के बाइक की डिक्की तोड़कर दो युवकों ने डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया
प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया) मंगलवार की संध्या परवाहा हाट स्थित मछली पट्टी में बाइक लगाकर मछली खरीदने गये एक युवक के बाइक की डिक्की तोड़कर दो युवकों ने डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित संजीव मंडल, पिता लक्ष्मी मंडल कुर्साकांटा क्षेत्र निवासी ने बताया कि हम फारबिसगंज पंजाब नेशनल बैंक से मंगलवार को करीब चार बजे डेढ़ लाख रुपये का निकासी करके अपने ससुराल परवाहा वार्ड संख्या चौदह लौट रहे थे. जब हम परवाहा हाट पहुंचे तो मछली पट्टी में बाइक लगाकर मछली खरीदने गये. इसी क्रम में मेरे बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये डिक्की तोड़कर लेकर एक युवक भाग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो युवक एक टीवीएस बाइक से आये, इसमें एक युवक बाइक पर ही सवार थे. दूसरे युवक ने बाइक का डिक्की तोड़कर डिक्की से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
इधर मामले की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, दारोगा रौनक सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मंगलवार की रात्रि ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने व मामले की पड़ताल में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है