Loading election data...

बहन के घर से लौट रहे भाई की हृदयाघात से मौत

मौत से परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:47 PM

फोटो-1-हार्ट अटैक से व्यक्ति की घटना स्थल पर हुई मौत. प्रतिनिधि, सिकटी फुटानी चौक से कुर्साकांटा जाने वाली डोम सड़क के बेतवा घाट के निकट रविवार की संध्या एक व्यक्ति जो औंधे मुंह गिरा हुआ था. आते जाते राहगीरों के लिए गिरा हुआ व्यक्ति कौतूहल का कारण बना हुआ था. इसकी सूचना सिकटी थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंचे सिकटी पुलिस द्वारा उक्त गिरे व्यक्ति की पहचान की कोशिशें की गयी. काफी समय बीत जाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो की पहचान नेपाल लेटी के धाना पट्टी निवासी प्रकाश सरदार ठेंगापुर पंचायत के वार्ड संख्या खारदह गांव अपनी बहन ललित देवी पति मनोज सरदार के घर भैया दूज के मौके आया था. लौटने के क्रम में डोम सड़क के बेतवा घाट पर हृदयाघात से उसकी मौत हो गयी. शव की पहचान के बाद सिकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. जहां नेपाल पुलिस के माध्यम से उसके परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी गयी. बाद में नेपाल से उनके परिजन व खारदह से बहन व बहनोई थाना पहुंचने पर शव को सौंप दिया गया. जानकारी अनुसार साइकिल से अपने बहन के यहां आया था. लौटने के क्रम में उसने अपनी पत्नी से रुककर बात की कि मैं घर लौट रहा हूं. मेरी तबीयत अचानक खराब ही गयी है. इसके बाद उसकी आवाज बंद हो गयी व अचेतावस्था में गिर गया. इस घटना से दोंनों परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. —————- आग से एक घर जले, हजारों की क्षति फोटो-2-अगलगी में जले घर भरगामा. प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के चरैया गांव में रविवार को अचानक आग लगने से एक परिवार के एक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज ,लकड़ी के फर्निचर , कपड़ा सहित अन्य समान जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी कैलू पासवान ने बताया कि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग को देखते हीं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीण की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है. इधर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version