भूमि विवाद के दौरान चली गोली, बच्चे के सीने में लगी, हालत गंभीर

तीर व गोली से कई लोग हुए घायल

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 7:45 PM
an image

कुछ घायलों का सदर अस्पताल अररिया में चल रहा इलाज फोटो:5- इलाजरत 12 वर्षीय बालक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज प्रखंड के खाबदह कन्हैली गांव में रविवार को भूमि विवाद के दौरान चली गोली से 12 वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक का नाम बबलू कुमार को उसे परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक गोली बालक के कंधे व छाती के बीच में लगने के कारण उसकी हालत गंभीर है. इधर अस्पताल में मौजूद गंभीर रूप से घायल बालक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खाब्दह कन्हैली गांव में सकलदेव यादव व कमल यादव के बीच वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद गोलीबारी होने लगी. इसी को देखने के दौरान उक्त बालक गोली लग गयी. इधर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां घायल बालक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी थी. —————— भूमि विवाद में भाई को मारा चाकू, गंभीर रूप से घायल फोटो:4- इलाजरत घायल मो ताहिर. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत वार्ड संख्या 03 में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना व चाकूबाजी में भाई सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजू कुमार ने एक घायल को रेफर कर दिया. घायल में गोखलापुर वार्ड संख्या 03 निवासी मो ताहिर पिता मैहउद्दीन बताया गया है. भूमि विवाद को लेकर मो ताहिर व मो अशफाक के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान कई लोग घायल हो गये. वहीं चाकूबाजी में मो ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर रूप से घायल मो ताहिर ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मेरे भाई अशफाक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल पर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है. ………….. 270 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार :3- बसमतिया थाना में गिरफ्तार शराब के साथ तस्कर. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए बॉर्डर पर 270 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिला के बीरपुर थाना अंतर्गत कोसकापुर वार्ड संख्या 11 निवासी महेश कुमार पिता परमेश्वर पासवान बताया गया. जानकारी अनुसार रविवार को महेश कुमार बाइक से 270 बोतल नेपाली शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते वीरपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों ने बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version