9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में चली गोली, छह लोग घायल

आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर

फोटो-10- इलाजरत घायल प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के कन्हैली वार्ड संख्या 06 में एक माह पूर्व भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी व तीर चलने की घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने के मामले में पीड़ितों ने एसपी से गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि कन्हैली निवासी जितेंद्र यादव पिता कमल यादव का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में जारी है. घटना के बाद नरपतगंज पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं आज भी अधिकांश आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. एक पक्ष के लोगों के द्वारा एसपी से आरोपी गिरफ्तारी का मांग कर रहे हैं. मालूम हो की कन्हैली निवासी कमल यादव व सकलदीप यादव के बीच 32 डिसमिल जमीन को लेकर वर्षों पूर्व से विवाद चल रहा है. जबकि पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हो चुका है. इसके बाद 08 सितंबर को जमीन पर जबरन कब्जा के प्रयास को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हो गया. जबकि एक पक्ष से चले गोलीबारी की घटना में 12 वर्षीय छात्र सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे व दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल हो गये थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ——————– दुकान से तीन लाख 20 हजार की चोरी फोटो:-8- पुलिस पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी लेते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक स्थित श्याम ग्रेनाइट नामक मार्बल दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में रखे नकद राशि 03 लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटित घटना के संदर्भ में उक्त दुकान के कर्मी नरेश चौधरी व गुमाना राम ने बताया कि शनिवार के देर शाम लगभग 07: 30 बजे दुकान को अच्छी तरह से बढ़ा कर आवास पर सोने चले गये. रविवार के सुबह में जब दुकान खोलने पहुंचे शटर उठाया तो देखा कि दुकान के उत्तर तरफ दीवार में लगा वेंटिलेटर टूटा हुआ है. दुकान के अंदर बैग में रखा हुआ नगद राशि 03 लाख 20 हजार रुपये व अन्य कागजात गायब है. पीड़ित कर्मी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर को तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगद राशि 03 लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर लिया. दुकान में लगा सीसीटीवी के खराब होने की बातें कही. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर दुकान के मालिक व कर्मी के द्वारा किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन अब तक नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही मामले की जांच की जायेगी. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें