फोटो-20- प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि,परवाहा रानीगंज प्रखंड के पचीरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पचीरा कजरा में कथित दबंगों ने न सिर्फ विद्यालय परिसर की जमीन को टाटी से घेर , बल्कि विद्यालय में बने शौचालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले को लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व विद्यालय के एचएम ने विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर विद्यालय की जमीन हड़पने व शौचालय क्षतिग्रस्त करने के मामले को लेकर रानीगंज अंचलाधिकारी, बीईओ, डीईओ व रानीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में विद्यालय की जमीन हड़पने को लेकर कार्रवाई की दिशा में कई तरह के प्रस्ताव पारित किया गया. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की जमीन का जबरन घेराव व शौचालय को क्षतिग्रस्त करने को लेकर विद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार झा, पंसस प्रतिनिधि मो रब्बान, पूर्व मुखिया रामानंद सिंह, विन्देश्वरी सिंह, धीरेंद्र यादव, विकास सिंह, बिहारी ऋषिदेव, लड्डू सिंह, निर्मल कुमार सिंह, आदि ने बताया कि विद्यालय की जमीन पर गिरानंद सिंह व अन्य लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. विद्यालय में बने शौचालय को तोड़कर अपना घेराबंदी कर लिया है. शौचालय में जो सामग्री था उसे भी लेकर चला गया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गिरानंद सिंह व उनके पुत्र के द्वारा विद्यालय की संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई है. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमलोग पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों व थाना में आवेदन दे चुके हैं. विद्यालय की जमीन को हड़पने वाले दबंग प्रवत्ति के लोग हैं, जब हमलोग विद्यालय की जमीन हड़पने का विरोध करते है तो इन लोगों के द्वारा हमलोगों को झूठे केस में फांसने की धमकी देता है.इधर सीओ प्रियव्रत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जल्द स्थल जांच की जायेगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं गिरानंद सिंह के एक पुत्र सुनील कुमार सिंह ने बताया की हमने शौचालय नहीं तोड़ा है. जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. ……….. एक सौ बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है