दबंगों ने आंगनबाड़ी केंद्र का बंद किया रास्ता

विरोध करने पर मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:10 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के विषहिरया पंचायत के अकरथापा दक्षिण वार्ड संख्या 8 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 103 संचालित है. जहां आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता बंद करने को लेकर आधा दर्जन लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की. मारपीट व आंगनबाडी केंद्र में तोड़फोड़ को लेकर सहायिका रजिना खातून पति स्व मो जुबेर ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता सहायिका रजिना खातून ने बताया कि विषहिरया पंचायत अंतर्गत अकरथापा दक्षिण भाग केंद्र संख्या 103 में कार्यरत सहायिका हूं. मेरे आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन निरीक्षण भी किया गया. जिसमें गुरुवार को 10 बजे एलएस अनीता वर्मा ने निरीक्षण करने के पश्चात मुझे सेविका इजहारून निशां ने कहा कि बच्चों को पोषाहार बांट दो व मैं पोषाहार बांट ही रही थी. किआंगनबाड़ी केंद्र तक जो रास्ता जाता है उस रास्ते पर आधा दर्जन लोग रास्ता को बंद करने लगे. मैंने बोला कि यहां तो आंगनबाड़ी केंद्र चलता है व सारे पंच लोग यहां तक की सरपंच, मुखिया व समिति के माध्यम से रास्ता दिया गया है. इतना बोलते ही मुझे सभी लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. जब मैं बेहोश हो गयी तो ये सारे लोग आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड़ करने लगे. वहां पर रखे सारे कागजात को फाड़ दिया व केंद्र के सारे कच्ची दीवारों को गिरा दिया. इस बीच हो हल्ला सुनकर मेरा पुत्र शोएब दौड़कर आंगनबाड़ी केंद्र आया तो वहां मौजूद दो लोगों ने कट्टा से मेरे पुत्र के पर फायरिंग कर दी. वहीं उन लोगों ने मुझे गोली मार देने की धमकी देने लगे व कहा कि हम किसी मुखिया, सरपंच को नहीं मानते हैं. इतना कह कर रास्ता को बंद कर दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एसआइ चंद्रप्रकाश प्रसाद को जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version