दबंगों ने स्कूल में घुसकर मांगी रंगदारी, अभिलेखों को फाड़ा

अभिलेखों को फाड़ा, मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:01 PM

पलासी. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ततमा टोला की प्रधान शिक्षिका निर्मला कुमारी ने गांव के कुछ दबंगों पर विद्यालय घुसकर गाली-गलौच व मारपीट करने के साथ प्रति माह पांच हजार रंगदारी मांगने व सरकारी अभिलेखों को फाड़ देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय गांव के चार लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मो कलाम, मो हसन, मो सद्दाम, मो सादान शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता निर्मला कुमारी ने कहा है कि बीते शनिवार को उक्त नामजद व अन्य व्यक्ति विद्यालय में घुसकर गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने लगा. मना किया तो उक्त लोगों ने दबंगता दिखाते हुए अभिलेखों को फाड़ दिया. साथ ही साथ धमकी दी कि विद्यालय में एमडीएम के नाम पर हमलोगों को पांच हजार रुपये प्रत्येक माह रंगदारी देना होगा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित प्रधान शिक्षिका का आवेदन मिला है. आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, इसमें कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version