23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार से वंचित कर अफसरशाही को दिया जा रहा बढ़ावा

बैठक में लिये कई निर्णय

प्रमुख व उप प्रमुख ने विभिन्न समस्या को लेकर की बैठक

फोटो-1, बैठक करते जिला के विभिन्न प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख.

प्रतिनिधि, अररिया

अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख व उप प्रमुख ने बुधवार को अररिया स्थित एक होटल में संघ की बैठक की. इसकी अध्यक्षता अररिया सदर प्रखंड के प्रमुख सह जिला प्रखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष अब्दुल हन्नान ने की. बैठक में जिला के सभी नौ प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख के अलावा उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. सरकार द्वारा उनके लिए प्रदत्त अधिकार से इन्हें वंचित करने और त्रिस्तरीय पंचायती राज के अधिकार में लगातार कटौती कर इन्हें पंगु बना दिया गया है. इससे नाराज ये लोग अब सरकार से मिलकर आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं. प्रखंड प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल हन्नान, मो कमरुज्जमा, सुशील सिंह व उप प्रमुख कलानंद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज अफसरशाही चरम पर है. लगता ही नहीं है कि प्रखंड में प्रमुख व उप प्रमुख का कोई पद है. अफसर अपनी मनमानी कर अपने ढंग से प्रखंड चलाते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब अफसर ही सारा काम अपने मनमाने तरीके से करेगा तो त्रिस्तरीय पंचायती राज का क्या औचित्य रह जाता है. चुनाव को हुए तीन साल हो चुका है. लेकिन करोड़ों रुपये सभी प्रखंड में पड़ा हुआ है. खर्च नहीं हो पा रहा है. हर प्रखंड में प्रखंड सूचना भवन बनना है. जिसकी राशि भी उपलब्ध है. लेकिन काम नहीं हो पा रहा है. बाढ़ आपदा की सूची बनाने में भी प्रमुख उप प्रमुख से कोई विचार विमर्श प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी ने बात करना भी मुनासिब नहीं समझा. अगर पदाधिकारी का यही रवैया रहा तो उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. संघ ने अपनी विभिन्न समस्या को लेकर उप विकास आयुक्त से भी मिलने की बात कही. जल्द ही अपनी समस्या को लेकर पूरे बिहार के प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या के निदान को लेकर मिलने की बात कही. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मो कमरुज्जमा, पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सुशील सिंह, ओम प्रकाश पासवान ,गुड्डू यादव, मो मोइदूर रहमान, गुलाम रब्बानी, उप प्रमुख कलानंद सिंह ,शमशाद आलम, समिति सरवर आलम आदि मौजूद थे.

——-

अल्प व्यस्क युवा नशे की जद में, चले जागरूकता अभियान कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के अल्प व्यस्क युवाओं में बढ़ रहा नशें का प्रचलन परेशानी का सबब बनता जा रहा है. युवाओं में बढ़ रहा नशे का प्रचलन न केवल युवाओं के लिए वरन परिजनों के लिए भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है. हाल के दिनों में युवाओं में बढ़ रह स्मैक का प्रयोग काफी जानलेवा साबित हो रहा है. युवाओं में बढ़ नशे का प्रचलन से पारिवारिक कलह में भी इजाफा हुआ है. जिससे अभिभावकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. वहीं नशीली दवाओं में शामिल कफ सिरप सहित अन्य नशीली दवाई का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है. आमजनों ने युवाओं में बढ़ रहे नशे का प्रचलन पर अंकुश लगे को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने की मांग की है.

कहते हैं पीएचसी प्रभारी

पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि युवाओं में बढ़ रहा नशे का प्रचलन काफी चिंताजनक है. इसके विरुद्ध सघन जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें