व्यवसायियों ने प्रशासनिक सुरक्षा व गश्ती पर उठाये सवाल
चोरी से परेशान हैं लोग
प्रतिनिधि, भरगामा
थाना क्षेत्र के खजूरी बाजार के व्यवसायियों ने भरगामा के प्रशासनिक सुरक्षा व गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया है. खजूरी बाजार में रात्रि गश्ती के बावजूद चोरी की घटना होना न केवल पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर प्रश्नचिह्न लगाता है. बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है. ग्रामीणों का प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाना जायज है. क्योंकि गश्ती का मुख्य उद्देश्य ही चोरी व अपराध को रोकना होता है. यह घटना इस बात का संकेत देती है कि या तो गश्ती में लापरवाही बरती गयी या अपराधियों ने प्रशासन की कमजोरियों का फायदा उठाया. समाजसेवी राजकुमार गुप्ता ने बताया भरगामा पुलिस गश्ती एनएच 327 ई होकर गुजरती है जबकि पास के खजूरी मुख्य बाजार पर झांकने तक नहीं जाती है. वहीं बाजार में प्रशासन की ओर से ग्रामीण चौकीदार सहित दो होम गार्ड के जवान की नियुक्ति की गई है. जो कभी भी नहीं दिखते हैं. ऐसे में मुख्य बाजार अपराधियों के खास निशाने पर रहता है. कहा आये दिन छिटपुट चोरी की घटना होते रहती है. हालांकि पुलिस थाना क्षेत्र से वारंटी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा लेती है. जबकि पिछले 03 महीने में किसी भी बड़ी घटना का उद्वेदन करने में असफल रही है. जबकि प्रशासन के लापरवाह रवैया के कारण लोग आवेदन देने तक नहीं पहुंचते हैं. बताया कि आवेदन देने के नाम पर भी थाना में चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. जिससे लोग आवेदन ना देकर मन मसोस कर रह जाते हैं. कहा इस घटना की पूरी जांच की जाये व जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो. गश्ती व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाये. सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई जाये. स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये. इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस को न केवल सक्रिय होना होगा, बल्कि उनकी कार्यशैली में भी पारदर्शिता व जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी.—–
आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सनगोड़ा गांव निवासी मो उबेश ने आपसी विवाद में मारपीट को लेकर पलासी थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो असाब उद्दीन, मो मुस्तफा, साजन, बीबी रुबेदा, गांव सनगोड़ा, मो फैज, गांव रहड़िया फरसाडांगी, थाना जोकीहाट व सनगोड़ा गांव की बीबी जुगनी को अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है