बक्सर टाउन क्लब ने बाग डोगरा को हराया

तस्लीम उद्दीन फुटबॉल मैच का दूसरा मैच संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:06 PM
an image

2-प्रतिनिधि, अररिया सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बक्सर टाउन क्लब ने दूसरे रोमांचक मैच में बक्सर टाउन क्लब ने बागडोगरा बंगाल को दो गोल से हराया. मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विनायक एकेडमी के निदेशक मौजूद थे जिनका खिलाड़ियों से परिचय कराया गया. मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया के सौजन्य से आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा. जिसमें बक्सर ने बागडोगरा को दो गोल से हराकर इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीत लिया. इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऋषभ जैन ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होता है. साथ इससे समाज में एकता व सद्भावना का माहौल बनता है. लगातार दो गोल करने वाले बक्सर के खिलाड़ी श्याम कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. रेफरी की भूमिका अभिषेक कुमार ,राज कुमार, रमन कुमार व राहुल कुमार ने निभायी. जबकि खेल के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले कॉन्सम ग्रुप, विनायक एकेडमी व अन्य प्रायोजक को भी सम्मानित किया गया. जबकि उद्घोषक की भूमिका में चांद आज़मी ने बहुषण खूबी निभाई. मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,जकी अख्तर अंसारी ,तंजील अहमद झुन्नू ,शादाब शमीम अहसन रेजा आदि मौजूद थे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अठारह जनवरी को इसी नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में खेला जायेगा. टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version