अररिया में मेडिकल कॉलेज के लिए कैबिनेट से मिली स्वीकृति
401 करोड़ 78 लाख रुपये रुपये से बनेगा मेडिकल कॉलेज
अररिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केबिनेट ने प्रति यात्रा के क्रम में की गयी घोषणाओं पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयासों का फल जिलेवासियों को सौगात के रूप में मिला है. बता दें कि सुंदरनाथ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में 14 करोड़ 10 लाख 91 रुपये, मेडिकल कॉलेज के लिये 401 करोड़, बेरगाछी-कुआड़ी-सिकटी सड़क के लिए 152 करोड़, सुकैला मोड़ से महथावा-सैफगंज के लिए 92 करोड़ 82 लाख 66 हजार रुपये व फारबिसगंज में आरओबी निर्माण के लिये 115 करोड़ के प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. यह जानकारी सांसद प्रदीप कुमार सिंह दूरभाष पर दी. सांसद ने बताया कि आज बेहद खुशी हो रही है, मेरी जो भी डिमांड थी, उस पर की गयी घोषणाओं पर मुख्यमंत्री केबिनेट ने मुहर लगा दी है. अब जल्द हीं जिलेवासियों को मेडिकल कॉलेज के अलावा दो चौड़ी सड़कें व एक आरओबी का तोहफा मिलेगा. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ अररिया को 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की सौगात दी है, हम अररियावासी उनके ऋणी रहेंगे. केबिनेट द्वारा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विकास योजनाओं पर स्वीकृति देने के बाद जिले में हर्ष का माहौल है. जिलेवासियों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को इसके लिये आभार प्रकट किया है.
मेडिकल कॉलेज के लिए 401 करोड़ से अधिक
प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम की घोषणाओं में शामिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के निर्माण व जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए चिकित्सा सेवा व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त हो गया है. प्राक्कलन के आधार पर चार अरब एक करोड़ 78 लाख की लागत पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.
सुकेला मोड़ से महथावा-सैफगंज सड़क के लिये 92 करोड़
प्रगित यात्रा के क्रम में सीएम ने एनएच 37 ई सुकैला मोड़ से महथावा-सैफगंज सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति दी थी. मिली प्रशासनिक स्वीकृति के बाद सड़क की लंबाई 26 किलोमीटर होगी. इसके चौड़ीकरण के लिए 92 करोड़ 82 लाख 66 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.
152 करोड़ से चौड़ी होंगी बैरगाछी-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी सड़क
सीएम की घोषणा में शामिल पथ प्रमंडल अररिया अंतर्गत बैरगाछी-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी जीरो किलोमीटर से 34.9 किलोमीटर के चौड़ीकरण व मजबूती करण कार्य के लिए 152 करोड़ 07 लाख 68 हजार प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.
आरओबी के लिए 115 करोड़ 64 लाख
प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम के आगमन के बाद घोषणा में सम्मलित कोस्ट शेयरिंग के आधार पर अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज-बथनाहा के बीच कटिहार-जोगबनी रेलखंड एलसी नंबर एलओ केजे 65 के ऊपरी पुल फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए 115 करोड़ 64 लाख 55 हजार की अनुमानित लागत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है