14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बताकर महिला की पिटाई, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर

Beaten Up For Being a Witch: कुर्साकांटा में डायन बताकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई.

Beaten Up For Being a Witch: कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा वार्ड संख्या 02 में बीते 29 अगस्त की रात नौ बजे महिला को घर से बुलाकर डायन कहकर मारपीट के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर पीड़िता के परिजनों में शामिल मो इलियास पिता स्व सिराजुद्दीन ने थाना में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार 29 अगस्त की रात लगभग नौ बजे कमलदाहा वार्ड संख्या एक निवासी मो कमरुज्जमा पिता स्व मोहरम एक व्यक्ति को महीला को बुलाने भेजा.

Beaten Up For Being a Witch: डायन बताकर की मारपीट

जब महिला उसके घर गई तो मो कमरुज्जमा, मो सदरुज्जमा, मो नौशाद व मो यासीन सभी अपने-अपने परिजनों के साथ तंत्र-मंत्र के साथ डायन कहते हुए गाली गलौज करने लगा. मना करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसकी जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को मिली तो घटनास्थल से पीड़िता को पीएचसी ले जाया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मारपीट, गाली गलौज को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी का अनुसंधान कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Araria News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें