प्रतिनिधि, फारबिसगंज आइटीआइ कॉलेज फारबिसगंज में गुरुवार को कैंपस मेला का आयोजन किया जायेगा. प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया की इस मेला में देश की दो बड़ी कंपनी हीरो मोटर कॉर्प, हैवेल्स इंडिया के एचआर आइटीआइ पास छात्रों का चयन करेंगें. जिसे 15 हजार से 27 हजार का वेतन दिया जायेगा. उन्होंने कहा अररिया जिले के सरकारी व गैर सरकारी आइटीआइ उत्तीर्ण या अपीयरिंग वैसे छात्र जिनकी आयु 18 वर्ष या ज्वाइनिंग तक 18 वर्ष पूर जायेगी. उन्हें चयन किया जायेगा. प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जागरूकता की कमी रहने के कारण छात्र अररिया जिले से बाहर रोजगार नहीं ढूंढ पाते हैं. किसी बड़ी कंपनी में नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें. इसलिए हम बड़ी कंपनियों से संपर्क कर कैंपस का आयोजन करवाते हैं. जिससे अररिया के छात्र आसानी से बड़ी कंपनियों में जा सके. अपना करियर का ग्रोथ कर सके. उन्होंने कहा आगामी कैंपस का आयोजन क्वेस्ट एलायंस के को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार के सहयोग से किया जा रहा है. मालूम हो कि अररिया जिले में कैंपस सलेक्शन के द्वारा इस वर्ष लगभग 100 छात्र किसी न किसी प्राइवेट कंपनी में व 20 से 30 छात्र रेलवे, बैंक, इसरो आदि अन्य केंद्र व राज्य की सरकारी कंपनियों में नौकरी पा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है