मक्का खेत में फैला नहर का पानी, फसल प्रभावित

खेत में पानी फैलने से किसान परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:16 PM

12- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड के फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित काला बांध नहर में पानी छोड़े जाने से फरकिया पंचायत के वार्ड एक व दो में सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का व गरमा धान की फसल बर्बाद होने लगी है. नहर में पानी रविवार की देर शाम से छोड़ा गया है. स्थानीय किसानों में मसूद आलम, आतिफ, अजीमुद्दीन, मोरेम आलम, कलाम, मुर्तुजा, सायब आलम, मुसलिम, आलम आदि ने बताया कि हमलोगों ने काफी मेहनत कर मक्का व गरमा धान लगाया है. रविवार की देर शाम से ही खेतों में पानी फैल गया है. किसानों ने बताया खेत में पानी लगने से फसल बर्बाद हो जायेंगे. किसानों ने बताया कि हमलोगों के करीब डेढ़ सौ एकड़ खेत में लगे मक्का व गरमा धान की फसल लगी है. खेतों में पूरा पानी भर गया है. यदि नहर का पानी नहीं रोका गया तो फसल बर्बाद हो जायेगा. वहीं फरकिया पंचायत के मुखिया सुमित कुमार साह ने बताया कि हमने इस संबंध में सिंचाई विभाग को जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version