68 कार्टन शराब के साथ कार जब्त

कार को छोड़ कर तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 7:55 PM

14- पलासी. पलासी पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुर चौक से से उत्तर गिरागाछ के समीप एक कार डब्लूबी 74 एन 0127 की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 68 कार्टून नेपाली शराब बरामद की गयी और वाहन को जब्त कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को समय करीब 04 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक कार नेपाली शराब लेकर कलियागंज होते हुए पलासी के तरफ जा रहा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ गश्ती वाहन से मेहरो चौक के पास पहुंचा. तो देखा कि कलियागंज के तरफ से एक एक कार आ रही है. जिसे रोकने का इशारा किया. चालक तेजी से कार लेकर भागने लगा. जिसका पीछा करते हुए हसनपुर चौक से पहले गिरागाछ के समीप कार चालक कार को छोड़कर भाग गया. जब कार की तलाशी ली गयी तो 68 कार्टून नेपाली शराब बरामद हुई. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि फरार शराब कारोबारी को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ————— मारपीट में चार लोग घायल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार महिला घायल हो गये. घायलों में बरहट गांव की निवाहत, पेचैली गांव की रेशमी, छपेनिया गांव की सुनिता देवी व पार्वती देवी शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. ——————————————- सड़क दुर्घटना में घायल पलासी. सड़क दुर्घटना में गंगझाली गांव के एक व्यक्ति बुधवार को घायल हो गये. घायल मुन्ना कुमार का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version