कैरियर काउंसलिंग व पुरस्कार समारोह आयोजित
सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं
अररिया. लड़कियों के सबसे पुराने निजी आवासीय विद्यालय गर्ल्स आइडियल एकेडमी के नए परिसर जहांगीर बस्ती अररिया में गुरुवार को बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर वार्ड पार्षद आबिद अंसारी व पूर्व वार्ड पार्षद लवली नवाब ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मिर्जा नेहाल अहमद बैग शामिल हुए. इस मौके पर कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्कूल के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक प्रो एमएएम मुजीब ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. साथ हीं साथ उनके व्यक्तित्व का विकास भी होता है. इस मौके पर इग्नु के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल ने बच्चों को उनके सफलता का ट्रिक्स भी दिया, उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं होता, बल्कि लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है