22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम मामले में 12 नामजद पर मामला दर्ज

जाम के कारण लोगों को हुई थी परेशानी

ताराबाड़ी. बढ़ई मिस्त्री कलानंद शर्मा की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों द्वारा किये गये सड़क जाम मामले में ताराबाड़ी थाना पुलिस ने एक दर्जन लोगों को नामजद व अज्ञात दो सौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. मालूम हो कि बीते 18 अक्तूबर को मृतक कलानंद शर्मा को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से काम दिखाने के नाम पर ले गया था. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह अररिया पूर्णिया फोरलेन के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी के समीप जख्मी हालत में कलानंद शर्मा को पुलिस ने उठाकर तत्काल सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान शुक्रवार रात नेपाल में कलानंद शर्मा की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सिकटी पथ के बीड़ी पुल के समीप सड़क जाम कर हत्या का आरोप लगाते हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान लगभग पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा था. मामले में ताराबाड़ी थाना पुलिस ने 12 नामजद व लगभग दो सौ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया. ————————- भक्ति जागरण में रात भर झूमते रहे लोग परवाहा. शनिवार की रात्रि सैफगंज पंचायत के लक्ष्मीपुर स्थित लक्ष्मी पूजा मेला परिसर में मेला कमेटी के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया. भक्ति जागरण कार्यक्रम पूरी रात भर चली. कलाकारों ने भक्ति जागरण में भजन गाकर मौजूद दर्शकों का जमकर रात भर मनोरंजन करवाया. भक्ति गीत पर जागरण में मौजूद दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. दर्शकों के उत्साहवर्धन से कलाकार भी काफी खुश दिख रहे थे. भक्ति जागरण को सफल बनाने में संतोष कुमार सुमन, भाकपा माले नेता रामविलास यादव, मनोज यादव, विपिन यादव उर्फ बबलू यादव, जीवन कुमार शर्मा, मंगरू हरिजन, राजकिशोर शर्मा, विजय हरिजन दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें