गौवंश को लेकर नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रहे मवेशी तस्कर को जवानों ने सीमा पर दबोचा, जानें पूरा मामला
एसएसबी की 52 वीं बटालियन के जवानों द्वारा नाकागश्ती के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा(India-Nepal Border) पिलर संख्या 160 के समीप भारतीय क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से नेपाल से तस्करी के माध्यम से 09 मवेशी के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसा चला आ रहा था. शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तस्करी की बात कबूल किया. जिसके बाद मवेशी व तस्कर को सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया.
एसएसबी की 52 वीं बटालियन के जवानों द्वारा नाकागश्ती के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा(India-Nepal Border) पिलर संख्या 160 के समीप भारतीय क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से नेपाल से तस्करी के माध्यम से 09 मवेशी के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसा चला आ रहा था. शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तस्करी की बात कबूल किया. जिसके बाद मवेशी व तस्कर को सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया.
प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी अनुसार सिकटी थाना कांड संख्या 7/21 में एसएसबी कैंप सिकटी बीओपी के मुख्य आरक्षी सामान्य शिव चंद्र कुमार राय के फर्द बयान के आधार पर दर्ज आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की संध्या करीब 08 बजे पिलर संख्या 160 के समीप से 06 जवानों के साथ नाकागश्ती के लिए गनगैय टोला की तरफ जा रहा था.
गश्ती के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मवेशियों को लेकर जा रहा है. शक होने पर उक्त व्यक्ति को रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलनवाज पिता मो सफीक बताया. साथ ही उसने स्वीकार किया की सभी मवेशी तस्करी के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में लाया गया. इन मवेशियों 04 गाय, 01 बैल सहित 09 मवेशी मवेशी थे. सभी पकड़े गये मवेशी को सिकटी फाटक में जमा कराया गया. जबकि गिरफ्तार आरोपी को सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Also Read: बिहार में बड़े पैमाने पर हो रही मखाना की खेती, जानें किस जिले में किसानों को मिल रहा मुनाफा
Posted by: Thakur Shaktilochan