एक साथ मिलकर मनाएं दोनों पर्व
शराब पी, तो पुलिस छोड़ेगी नहीं
करें गाइड लाइन का पालन: डीएम -24- प्रतिनिधि, अररिया विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा व शब ए बरात त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने की. बैठक में डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार मुख्य अतिथि तो एसडीओ अनिकेत कुमार व एसडीपीओ रामपुकार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बैठक में सरस्वती पूजा व शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि कोई भी धार्मिक अनुष्ठान हो या त्यौहार हमें भाईचारगी की प्रेरणा देती है. इसलिए सबों का दायित्व है कि मिलजुल कर इसे संपन्न करें. पूजा के दौरान क्षेत्र में कहीं भी किन्हीं को असामाजिक व शरारती तत्वों के अलावा पियक्कड़ की खबर मिलती है तो इसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को तुरंत दें. ताकि ससमय उस पर नियंत्रण किया जा सके. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. एसपी ने जनप्रतिनिधियों से कहा की आप लोगों का सहयोग अति आवश्यक है. इसके साथ हीं सरकारी गाइडलाइन के चौराहा पर पुलिस बल के जवान को तैनात होकर पालन करने का निर्देश दिया. अश्लील गाना बजाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बातें कही गयी. मौके पर बीडीओ अनुराधा कुमारी, बैरगाछी थानाध्यक्ष जूली कुमारी, महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी, मुखिया राजेश कुमार सिंह, आलोक भगत, संजय अकेला, रेशमलाल पासवान, नन्हे प्रियदर्शी, प्रमुख कमरुज्जमा, आबिद हुसैन अंसारी, राजकिशोर यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है