फोटो-12- बैठक में बीडीओ, थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को काली पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ शशिभूषण सुमन ने की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति सभ्यता व सामाजिक स्वच्छता का प्रतीक है. काली पूजा, दीपावली व छठ पूजा आस्था का महापर्व है. इस अवसर पर लगने वाले मेला के लिए लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मेला कमेटी को मेला के संचालन व विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी थाना को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी छठ घाट पर पानी का लेवल को देखते हुए बैरिकेडिंग व स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है. उन्होंने पूजा कमेटी से कहा कि लाइसेंस के लिए सदस्य का आधार कार्ड फोटो व मोबाइल नंबर सहित थाना में जमा करें. शांतिपूर्ण ढंग से दीपावली व छठ मनाने की अपील करते बीडीओ ने कहा सभी लोग शांति पूर्वक ढंग से दीपावली व छठ दोनों त्योहार मनाएं. ———— दीपावली व छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक फोटो-13-शांति समिति की बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा दीपावली व छठ पर्व को लेकर कुर्साकांटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने, आतिशबाजी देर रात तक नहीं करने के साथ आवश्यक निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दौरान संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी अविलंब स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही. इसके साथ ही दीपावली व छठ पर्व के दौरान विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में जारी निर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम संचालित करने की बात कही. ———— पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य फोटो-14-बैठक में थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी थाना परिसर में सोमवार को दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने की. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी काली पूजा समिति को पूजा के लिए समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं लोगों ने जोगबनी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ घाटों की स्थिति से अवगत कराया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान अस्त्र शस्त्र का प्रयोग जुलूस में नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा की कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे विधि व्यवस्था खराब हो. मौके पर पूर्व उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद, मो बब्बू , नसीम गोपाल,रामा साह, प्रकाश पासवान, मनोज साह, सतीश कौशिक, अजय सहनी, मो मोइन, पंकज भंगर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है