33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार को खुशनुमा माहौल में मनाएं: डीएम

पूजा समिति को लेना होगा लाइसेंस

सरस्वती पूजा व शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की बैठक 13- प्रतिनिधि, फारबिसगंज सरस्वती पूजा व शब ए बरात के त्योहार को लेकर शुक्रवार की संध्या आदर्श थाना फारबिसगंज में डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें निजी विद्यालयों के निदेशकों प्राचार्य व पूजा समिति के सदस्यों सहित अनुमंडल क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को विस्तृत रूप से रखा. इस मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि सरस्वती पूजा में लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइसेंस के लिए सभी आवेदन कर दें. मौके पर मौजूद पूजा समितियों के सदस्यों व गणमान्य लोगों व कनीय पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद डीएम अनिल कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार को खुशनुमा माहौल में मनायें. कहा कि शांति समिति की बातों को समझ कर जाने से मूलतः शत प्रतिशत समस्या खत्म हो जायेगी. डीएम ने कहा कि लाइसेंस धारी व उसमें मौजूद सभी सदस्य जिम्मेदार लोग हैं, वे अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में लाइसेंस ले व लाइसेंस में दिये गये शर्तों का अनुपालन करें. डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है. जबकि एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान यातायात की समस्या पर विशेष पुलिस बलों की तैनाती होगी. साथ हीं एसपी ने यातायात शहर में सुचारू हो इसको लेकर वन वे सहित अन्य कई सुझाव बैठक में मौजूद लोगों को दिया. उन्होंने पूजा के दौरान मूर्ति सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ हीं जो भी पूजा कमेटी के स्वयंसेवक होंगे उन्हें आई कार्ड के साथ रहने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, ईओ सूर्यानंद सिंह ,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सीओ ललन कुमार ठाकुर, भरगामा बीडीओ शशिभूषण कुमार, नरपतगंज बीडीओ चंदन प्रसाद, समाजसेवी वाहिद अंसारी, मनोज पांडेय, सरपंच मनोज मेहता, नूर मास्टर ,मोजाहिद अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें