बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की मनायी जयंती

कई मुद्दों पर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:04 PM

48- फारबिसगंज. श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के मंदिर व कानू हलवाई भवन निर्माण समिति कानू हलवाई संघ फारबिसगंज के द्वारा शनिवार को शहर के केसरी मोहल्ला के समीप अवस्थित सिद्ध सागर भवन के परिसर में श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना मुख्य यजमान छोटन साह जी के अगुवाई में पंडित गुड्डू तिवारी के दिशा-निर्देश पर श्रद्धापूर्वक की गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में कानू हलवाई व स्वजातीय भाई-बहनों ने उपस्थित हो कर बड़े हीं श्रद्धा के साथ बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना से पूर्व ध्वजा रोहन किया गया. पूजा अर्चना के बाद मौजूद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया व सामूहिक भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर विचार गोष्टी का भी आयोजन किया गया. विचार गोष्टी के दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मंटू, अध्यक्ष मुरली प्रसाद साह, उपाध्यक्ष राम जी प्रसाद साह, कार्यवाहक सचिव गोपाल कुमार कृष्ण, सह सचिव भोला साह, कन्हैया गुप्ता, अमरेंद्र नारायण उर्फ बबलू सहित अन्य ने मौजूद स्वजातीय बंधुओ को संबोधित किया. विचार गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने मौजूद स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के नाम से धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि खरीद कर ली गयी है, श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के जयंती समारोह व पूजा अर्चना व विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के उप सभापति डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नप के पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, भाजपा नेता शंभु साह, मनोज झा सहित अन्य ने भी उपस्थित हो कर बड़े हीं श्रद्धाभाव के साथ बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का पूजा अर्चना किया व विचार गोष्टि में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू साह, समिति के अध्यक्ष मुरली प्रसाद साह, उपाध्यक्ष राम जी प्रसाद साह, सह उपाध्यक्ष छोटन प्रसाद साह, अनिल कुमार गुप्ता, सचिव कार्यवाहक गोपाल कुमार कृष्ण, सह सचिव भोला साह, कन्हैया गुप्ता, अमरेंद्र नारायण उर्फ बबलू, अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत प्रवीण उर्फ होली, रघुनंदन साह, राजेश प्रसाद साह, राकेश साह, सिमरन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version