फारबिसगंज. अभाविप इकाई फारबिसगंज ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया. फारबिसगंज महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई के जयंती पर महिला कबड्डी खेल प्रतियोगिता किया गया. कबड्डी खेल शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप. आयुष भगत, अनिकेत गुप्ता. अभाविप अररिया , पूर्णिया के पूर्व विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री आयुष भगत,कालेज मंत्री प्रिंस कश्यप, कॉलेज सहमंत्री अनिकेत गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद थे. ——————————– शैक्षणिक गतिविधियों का किया निरीक्षण फारबिसगंज. स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु,विद्या मंदिर कटहरा, फारबिसगंज में भौतिक सत्यापन से लेकर शिक्षण कार्य, कार्यालय एवं वित्तीय लेखाओं व विभागीय अभिलेखों का सघन निरीक्षण किया गया.इस क्रम में अन्य विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए 04 सदस्यीय टीम पहुंची. टीम के सदस्यों ने विद्यालय प्रारंभ से लेकर व अवकाश तक निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा ने अतिथियों का परिचय व सम्मान करते हुए कहा कि निरीक्षण व अवलोकन जैसे कार्यक्रमों से विद्यालय के समस्त गतिविधियों को प्राण वायु मिलता है. निरीक्षण टीम ने विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर अध्ययन,अध्यापन संबंधी विस्तार से जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है