अररिया. राष्ट्र के लिए सर्वस्व निछावर करने वाली व नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह को अभाविप ने शिवपुरी स्थित अपने परिषद कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया. इस समारोह की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिंहा ने किया. समारोह का उद्घाटन परिषद के प्रदेश एसएफएस प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि बलिदान की धरती भारत में समय-समय पर सीस वीरांगना का अवतरण हुआ है. जिन्होंने अपने रक्त से देशप्रेम की अमिट गाथाएं लिखी. इन्हीं में से एक नाम है, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई. उन्होंने सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया है. आजादी के लिए संघर्ष व शौर्य से भरा उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है. ऐसी वीरांगना को शत-शत नमन. एमपी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया उनका बलिदान हमें सदियों तक राष्ट्र सेवा करने की प्रेरणा देता रहेगा. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने विश्व को दिखा दिया कि महिलाएं किसी भी मामले में किसी से कमजोर नहीं है. महिलाएं अपनी स्वाभिमान, सम्मान व अस्मिता की रक्षा के लिए जान दे भी सकती है व जान भी ले भी सकती है .उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि आप अपने अंदर की शक्ति को पहचाने व समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आयें. समारोह को अंकित सिन्हा व भोला राठौर ने भी संबोधित किया. मौके पर सचिन कुमार, दिशा कुमारी, रिया, वंशिका, सुप्रिया, लकी वर्मा, हिना, राजा कुमार, अमन कुमार, सुमित कुमार, अंकित यादव, आशीष कुमार, ओम कुमार सहित दर्जनों परिषद सदस्य मौजूद थे. ………. जबरन ट्रांसफर पोस्टिंग व सेवा निरंतरता को लेकर शिक्षा विभाग के विरुद्ध शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल जताया प्रतिरोध अररिया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए असंवैधानिक पदस्थापन नीति के खिलाफ व साजिश के तहत नियुक्ति पत्र वितरण के विरोध में मंगलवार को उच्च विद्यालय अररिया परिसर में शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर अपना प्रतिरोध जताया. कार्यक्रम का आयोजन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ अररिया द्वारा किया गया. इस मशाल जुलूस में जिले के दर्जनों शिक्षकों व शिक्षिकाएं शामिल हुए. मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला माध्यमिक शिक्षक के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया. मशाल जुलूस में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मो आदिल सरवर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार निराला, आदिल असदा, युगेश झा, नदीम सिद्दीकी, विपीन कुमार, असरफ हयात, नौशाद आलम, एजाज सिद्दीकी, सदाफ रजी, बीरेंद्र कुमार यादव, परवेज आलम, बंधुनाथ झा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अररिया अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, उपाध्यक्ष मिथिलेश केशरी सहित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार, जिला महासचिव आशिकुर्ररहमान, जिला कोषाध्यक्ष मगफुर आलम, जिला उपाध्यक्ष इमरान आलम व मनोज सादा के अलावा दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है