सुंदरनाथ धाम का अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

अध्यक्ष ने दिये कई दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:35 PM

कुर्साकांटा. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ का शनिवार को सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने माता पार्वती मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य, चंद्रकूप निर्माण कार्य, नलजल निर्माण कार्य सहित मंदिर परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य इंतजाम का जायजा लिया. विधायक श्री मंडल ने कार्य कर रहे मिस्त्री से विस्तार पूर्वक इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. विधायक ने निर्माण कार्य में में संलग्न कर्मियों को बेहतर तरीके से कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि चंद्रकूप का कार्य काफी व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि चंद्रकूप निर्माण कार्य में देरी हो सकती है. निर्माण कार्य श्रावण पूर्णिमा के बाद होने की उम्मीद है. विधायक ने बताया कि चंद्रकूप निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद चंद्रकूप से निकले जल से ही बाबा सुंदरनाथ का जलाभिषेक होगा. इस दौरान न्यास समिति अध्यक्ष सह विधायक ने सावन मास में वाले श्रावणी महोत्सव की तैयारी की जानकारी ली. इसके साथ ही समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. विधायक ने बताया कि श्रावणी महोत्सव को लेकर सुंदरी मठ न्यास समिति के साथ शीघ्र ही बैठक आयोजित की जायेगी. वहीं अध्यक्ष ने मंदिर के महंत सिंहेश्वर गिरी से पूजा पाठ की जानकारी ली. विधायक ने महंत से मंदिर परिसर सहित मंदिर की साफ-सफाई नियमित रूप से संचालित करने की बात कही. विधायक ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थाई रूप से तैनात पुलिस कर्मी से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं न्यास समिति से मंदिर में सीसीटीवी कैमरा, बिजली, पानी, शौचालय के इंतजाम को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. चंद्रकूप निर्माण को लेकर पीएचईडी के कनीय अभियंता द्वारा तैयार नक्शा की उन्होंने सरहना की. इस क्रम में न्यास समिति के एचके सिंह, विजय केशरी, रामदेव सरदार, रामानंद मंडल, भानू सिंह, छोटू साह, श्याम मंडल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, श्याम मंडल, परशुराम पासवान, झमेली शर्मा, निर्माण कार्य में संलग्न कर्मी मो एकराम, अधिकलाल पासवान, गोलू पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version