फोटो-11-चालान काटते स्टेशन प्रबंधक व सीटीआइ जोगबनी. जोगबनी स्टेशन रोड में अवैध रूप से ठेला लगाकर दुकानदारी करने वालों का मंगलवार को चालान काटा गया. चालान काट रहे स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार ने बताया कि लगातार इन लोगों के खिलाफ स्टेशन रोड का अतिक्रमण कर दुकानें लगाने की शिकायत मिल रही थी. इस कारण मंगलवार को इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन दुकानदारों का चालान काटा गया. साथ ही सख्त हिदायत दी गयी की आगे से सड़क किनारे दुकान लगाने पर सभी के ठेलों को जब्त कर लिया जायेगा. इस दौरान रेलवे को 1800 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अभियान में सीटीआइ योगेश कुमार व आरपीएफ के जवान शामिल थे. महादलित टोला जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश फोटो-12- क्षतिग्रस्त सड़क. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड 09 महादलित टोला जाने वाली सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी ढलाई सड़क जगह-जगह टूट गयी है. राहगीर सहित वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क की मरम्मतीकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पदाधिकारी से मांग की गयी है, लेकिन परिणाम शून्य ही रहा. जानकारी देते स्थानीय दिलीप कुमार झा ने बताया कि महादलित टोला जाने वाली सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिससे परेशानी का सबब बनता जा रहा है. ग्रामीणों में शामिल जितेंद्र मिश्र, भोला मल्लिक, रामानंद साह, सुभाष साह, मनोज साह, कन्हैया साह, उमेश मरिक, चंदन मरीक सहित दर्जनों लोगों ने डीएम से गड्ढे में तब्दील सड़क की मरम्मतीकरण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है