18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरापंथ भवन में चौबीसी कार्यक्रम आयोजित

महामंत्रोच्चार के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

फोटो-1-कार्यक्रम में मौजूद डॉ मुनिश्री आनंद कुमार व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू ठाणा-2- के पावन सानिध्य में महिला मंडल द्वारा चौबीसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू के महामंत्रोच्चार के साथ हुआ. तत्पश्चात मुनि श्री द्वारा महाश्रमण (अभिवंदना) के साथ चौबीसी की तेरहवी, स्तुति का संगान किया गया. इस अवसर पर मुनि श्री ने बताया कि चौबीसी जयाचार्य की भक्ति व वैराग्य रस से परिपूर्ण कृति है. इसमें जयाचार्य ने तीर्थंकरों की स्तुति के माध्यम से अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों का प्रतिपादन किया है. जयाचार्य के समय में ही संतों ने इसे कंठस्थ करना प्रारंभ कर दिया था. चौबीसी का संगान सोने में सुहागा जैसा काम करता है. आचार्य जयाचार्य तेरापंथ के चतुर्थ आचार्य थे. संघ के प्रति अनुशास्ता व मर्यादा के संयोजक थे. वे साहित्यकार, लेखक, वक्ता, व्याख्याता, कलाकार, तत्त्ववेत्ता बहुत कुछ थे. पहले वे एक संत थे. इसीलिए उनकी संत चेतना ने प्रकृति, पर्यावरण, परिस्थिति, परिवेश, परंपरा व प्राणी की निजी समस्याओं को प्रज्ञा की आंख से देखा कारणों की मीमांसा की. तभी उनकी रचनाओं में स्व-संबोध व स्व-निरीक्षण का पक्ष अधिक उजागर हुआ है. तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा चौबीसी की छटी स्तुति का सामूहिक संगान किया. इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष धर्मचंद चोरडिया, सभा के मंत्री राजू दुधोडिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता बेगवानी सहमंत्री कांता बेगवानी, कल्पना चंडालिया, राजू देवी भूरा, राजा मालू, सपना चोरडिया, मंजू बोथरा, इंदु दुधोड़िया, प्रमिला मालू,सुशीला दुधोड़िया आदि ने स्तुति का संगान किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ने किया. कार्यक्रम का समापन भी मुनि श्री के मंगल पाठ से हुआ.————— विधिक जागरूकता शिविर में दी कानूनी जानकारी फोटो-2- शिविर में उपस्थित ग्रामीण. भरगामा. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के तत्वावधान में भरगामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सुकैला, रामपुर आदि पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता व पीएलभी गणपत कुमार मेहता ने ग्रामीणों को बालसा स्किम, सितारा 2023, नई मोटर वाहन (संशोधित) अधिनियम 2022, बाल मैत्री विधिक सेवा व संरक्षण स्कीम 2015, कचरा प्रबंधन नियम 2016 व राष्ट्रीय स्वच्छता हीं सेवा 2023, मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, बाल श्रम, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, महिला शशक्तिकरण, बच्चों, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, अल्पशंखयकों, मानव व्यपार, कौशल विकास व 14 दिसंबर 2024 को लगने वाली आगामी लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गयी. इस मौके पर पंचायत सचिव शिवबली कुमार, विकास मित्र राजकुमार ऋषिदेव, उप मुखिया मान कुमार चौपाल, वार्ड सदस्य राजकुमार, ललित झा, लालन पासवान, ग्रामीणों में समानंद पासवान, शिवनारायण मेहता, मनोज मेहता, राजेंद्र प्रसाद यादव, कृष्णदेव शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें