सीएचसी निर्माण कार्य अधर में, आमजनों में आक्रोश

इलाज कराने में लोगों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 7:20 PM

फोटो-3-निर्माणाधीन सीएचसी. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तीस बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शुरू हुआ तो प्रखंड क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शुरू तो हुआ. देखते ही देखते निर्माण कार्य को संवेदक बंद कर चला गया. सीएचसी निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य का बोर्ड तक नहीं लगा है. वहीं इसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी को भी नहीं होने के कारण यह जानना भी मुश्किल हो रहा है कि आखिर सीएचसी निर्माण कार्य किस विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. वहीं निर्माण स्थल पर खड़ा पिलर या तो गिरा पड़ा है या फिर चोरी हो रही है. सीएचसी निर्माण कार्य बंद होने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों में शामिल रोगी कल्याण समिति के दिलीप झा, मो अली हसन, प्रदीप यादव, मिलन कुमार, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, प्रणव गुप्ता, योगी साह, मो नबी हसन, प्रकाश साह, प्रमोद कुमार, दिलीप वर्मा, कुंदन झा, सुरेंद्र वर्मा, तपन वर्मा, विकास वर्मा, उप मुखिया मो इबरान, रंजीत गुप्ता, अरुण पासवान, दिलीप मंडल सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य को शुरू कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के मार्ग को प्रशस्त करने की मांग की है.

कहते हैं बीडीओ

सीएचसी निर्माण कार्य को लेकर पूछने पर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सीएचसी निर्माण कार्य को लेकर अद्यतन जानकारी को लेकर निर्देश मिला था. जिसे संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि निर्माणाधीन सीएचसी निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है. —————————————आर्म्स एक्ट व लूटपाट के अभियुक्त गिरफ्तारफोटो-2-अभियुक्त को जेल ले जाती पुलिस. भरगामा. भरगामा पुलिस ने रात्रि छापामारी में लूटपाट व आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार के निर्देश पर पूर्णिया थाना क्षेत्र के नौलख्खी थाना जानकी नगर निवासी गुड्डू कुमार पिता राजो पासवान उर्फ राजदेव पासवान को उनके घर से नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. अनुसंधानकर्ता सिफैत यादव ने बताया पूर्व में लूटपाट के घटना को लेकर छापामारी की गई थी. जिसमें गुड्डू कुमार के अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया. जिसके तलाशी के दौरान हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. जबकि घटनास्थल से गुड्डू कुमार भागने में सफल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही थी. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज में दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version