नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
फोटो:43- पीड़ित युवक. बथनाहा. डीएम कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित युवक ने बथनाहा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, पीड़ित व आरोपित दोनों अररिया जिले के ही रहने वाले हैं. बथनाहा पुलिस को दी गयी शिकायत में जोगबनी क्षेत्र अंतर्गत छोटी मस्जिद, वार्ड नंबर 14 निवासी घनश्याम कुमार ने बताया कि वह विभिन्न जगह मजदूरी कर अपने वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बीते 20 सितंबर को वह बथनाहा थाना क्षेत्र के भपटियाही वार्ड संख्या 28 मंडल टोला में चल रहे नाला निर्माण कार्य में मजदूरी का काम कर रहा था. इस दौरान उसे बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी साधन यादव ने डीएम कार्यालय में चपरासी की नौकरी का प्रलोभन देकर एक लाख रुपये की मांग की. आरोपित साधन यादव ने कहा कि कुल रकम की आधी राशि उन्हें पूर्व में देना होगा व शेष राशि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देना पड़ेगा. उनकी बातों में आकर पीड़ित ने आरोपित को 50 हजार अग्रिम राशि देते हुए दोनों के बीच एक एग्रीमेंट बनाया गया. आरोपित द्वारा बनाये गये एग्रीमेंट में यह लिखा गया कि अगर एक माह के भीतर उन्हें नौकरी नहीं मिलती है तो वह एग्रीमेंट के आधार पर उन पर मामला दर्ज कर सकते हैं. एक महीना बीत जाने के बाद नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित ने कई बार साधन यादव से रुपये वापस करने की बात कही. वहीं पीड़ित ने साधन यादव पर बथनाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
खाली जगहों पर करें पोषण वाटिका का निर्माण
.फोटो:41-किसानों को संबोधित करते कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार.
प्रतिनिधि, अररिया कृषि विज्ञान केंद्र अररिया द्वारा कुपोषण उन्मूलन चिन्हित गांव प्रेम नगर में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस आयोजन का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ विनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उन्होंने प्रेम नगर के निवासी जो कुपोषण जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि कुपोषण बीमारी नहीं है, जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता नहीं दिखाते हैं. तब यह समस्या उत्पन्न होती है. इस समस्या से लड़ने के लिए हमें हमारे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा व अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा, उन्होंने कहा कि आज आम लोगों की थाली से पोषक तत्व गायब होते जा रहे हैं, जो समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है तत्वों की कमी के कारण गर्भवती व बच्चों के साथ आम लोग न केवल कई प्रकार के रोग से ग्रस्त हो रहे हैं, बल्कि लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटता जा रही हैं. इसीलिए मनुष्य को पोषण से भरा एक संतुलित आहार को अपने थाली में सम्मिलित करने की आवश्यकता हैं. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा अपने आसपास के खाली स्थान व आंगन व छत पर पोषण वाटिका का निर्माण करें. मौके पर मौजूद केंद्र के (सस्य विज्ञान) वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार मौर्य ने भी किसानों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अररिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीणा भारती व अन्य साथी कर्मी का काफी सहयोग रहा.——————— छह माह में 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य
फ़ोटो:42- नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में दो अक्तूबर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है, कार्य में तेजी लाने को लेकर शुक्रवार को सहायक विद्युत अभियंता नरपतगंज हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभा भवन में विद्युत कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक के दौरान कनीय विद्युत अभियंता, एनसीसी कंपनी के कर्मी, सभी पंचायत के मीटर रीडर सुपरवाइजर से महत्वपूर्ण जानकारी लेते हुए स्मार्ट मीटर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत पिठौरा, गोखलापुर, मृदौल व अचरा में दो अक्तूबर से ही स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जबकि प्रखंड क्षेत्र में 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. दिसंबर 2025 तक हर हाल में प्रखंड क्षेत्र के एक-एक घरों में मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. बैठक में कनीय विद्युत अभियंता नरपतगंज विवेक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जोगबनी सारिक असीर, कनीय विद्युत अभियंता घुरना राजकुमार रौशन, एनसीसी कंपनी के सहायक अभियंता संजीव कुमार सहित सभी पंचायत के मीटर रीडर सुपरवाइजर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है