21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखा प्रबंधक ने दो लाभुकों को दिये दो-दो लाख के चेक

मृत लाभुकों के परिवार को दिया चेक

फोटो-2- आश्रित को चेक देते शाखा प्रबंधक व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के एसबीआइ पंचगछिया शाखा में सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो मृतक परिवार के लाभुकों को दो- दो लाख रुपये का चेक शाखा प्रबंधक ने दिया. लाभुकों में खैरा कोशकापुर पंचायत के मो शौकत अली पत्नी जनातन खातून व खैरा गढ़िया वार्ड संख्या 16 के कुलानंद बहरदार पत्नी विमला देवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों लाभुकों में जनातन खातून व विमला देवी का पंचगछिया शाखा ब्रांच में खाता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा योजना के तहत 420 रुपये सालाना का इंश्योरेंस किया हुआ था. दोनों की मृत्यु के बाद उनके पति को दो-दो लाख की राशि के चेक का भुगतान किया गया. शाखा प्रबंधक अरुण कुमार पासवान ने बताया कि खाता में इंश्योरेंस के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से दोनों लाभुकों के मृत्यु के बाद दोनों के आश्रितों को को दो-दो लाख की राशि का चेक दिया गया है. ———- सुलहनीय वादों को चिह्नित कर नोटिस निर्गत करायें: जिला जज 14 दिसंबर को लगेगा साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर फोटो-3-बैठक करते जिला जज हर्षित सिंह व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया आगामी 14 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर सोमवार की देर संध्या जिला जज हर्षित सिंह ने अपने प्रकोष्ठ में डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों से अपने-अपने न्यायालयों से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिह्नित कर उनके पक्षकारों को नोटिस भेजने की बात कही. वहीं कई मामलों में निर्देश जारी किया. जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से पक्षकार अपने सुलहनीय प्रकृति के मामलों का निबटारा आपसी सहमति व समझौता के आलोक में कर सकेंगे. बैठक में अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निबटारा हो, इसकी तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें