24 को चेहल्लुम व 26 को जन्माष्टमी की छुट्टी

सिविल कोर्ट अब 27 अगस्त को खुलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:13 PM

सिविल कोर्ट अब 27 अगस्त को खुलेगा. प्रतिनिधि, अररिया मुस्लिम अधिवक्ताओं के विशेष निवेदन पर चेहल्लुम पर्व को लेकर आगामी 24 अगस्त को व्यवहार न्यायालय अररिया बंद रहेगा. यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय व महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी व महासचिव छंगूरी मंडल ने संयुक्त रूप से दी है. बताया गया की सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. अब कोर्ट मंगलवार 27 अगस्त को खुलेगा. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी ने बताया कि मुस्लिम अधिवक्ताओं के आग्रह पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने एक संयुक्त आवेदन पत्र जिला जज हर्षित सिंह को लिखते हुए आगामी 24 अगस्त को कोर्ट बंद करने की प्रार्थना किये. जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने 24 अगस्त को कोर्ट बंद करने का निर्णय लिया. छुट्टी की घोषणा होने से मुस्लिम अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया. ————- पीएचसी में हुआ पांच महिलाओं का परिवार नियोजन कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में शुक्रवार को पांच महिलाओं का परिवार नियोजन हुआ. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि परिवार नियोजन में शामिल लाभार्थियों के स्वास्थ्य जांच जिसमें हिमोग्लोबिन जांच, रक्तचाप, सुगर, हाइट, वेट सहित अन्य आवश्यक जांच में स्वस्थ पाये गये लाभार्थियों का परिवार नियोजन कराया गया है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि परिवार नियोजन में शामिल लाभार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर अविलंब पीएचसी पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version