छपरा के नाबालिग लड़की की नेपाल में मौत, हत्या की आशंका

पुलिस नाना-नानी से कर रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:41 PM

फोटो-4-शव को निकालते पुलिस.

प्रतिनिधि, जोगबनी

बिहार के छपरा जिले की एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की नेपाल में हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची अपने नाना के यहां विराटनगर वार्ड संख्या 05 में कुछ दिन पूर्व ही आई थी. बच्ची की हत्या के बाद उसे मिट्टी खोद कर गड्ढे में दफनाने का मामला बताया जा रहा है. यह घटना भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी बॉर्डर से सटे विराटनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप की है. जहां बच्ची का शव एक गड्ढे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं मोरंग पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी बेद प्रकाश जोशी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग बच्ची की पहचान छपरा निवासी 14 वर्षीय चांदनी यादव के रूप में हुई है. बच्ची को उसके माता पिता ने प्रेम प्रसंग से दूर करने के लिए नेपाल नाना के घर पहुंचा दिया था.

लड़की के मामा ने दी थी पुलिस को लड़की के गुम होने की सूचना

डीएसपी बेद प्रकाश जोशी के अनुसार प्रारंभिक अनुसंधान में प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलाें से दूर रखने के लिए मामा के घर लाई गयी. बच्ची की हत्या उसके परिजनों द्वारा करने की आशंका है. परिवार के लोगों के द्वारा ही हत्या के बाद खेत में शव को दफना दिया था. इसके बाद पुलिस को लड़की के गुम होने की सूचना दी गयी थी. सूचना पर पुलिस द्वारा लड़की की खोजबीन में लगी. पुलिस की टीम ने बच्ची के मामा के घर के बगल के एक खेत में ताजा मिट्टी खोद कर ढके होने की सूचना पर पुलिस टीम ने जब मिट्टी को हटाया तो बच्ची का शव मिला. पुलिस द्वारा बच्ची की हत्या की आशंका पर मृतक बच्ची के नाना सरयुग यादव सहित नानी, मामा मामी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने बच्ची के माता पिता को घटना की जानकारी देकर तुरंत नेपाल आने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version