छत्तीसगढ़ निवासी महिला को स्थानीय युवक ने भगाकर न्यायालय पहुंचा शादी रचाने, विहिप के हत्थे चढ़े दोनों

विहिप के हत्थे चढ़े दोनों

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:57 PM

प्रतिनिधि, अररिया. छत्तीसगढ़ से शादीशुदा दो बच्चों की मां को अररिया निवासी एक बालिग युवक ने बहला-फुसलाकर अररिया लाया. इसमें युवक व महिला को अररिया विहिप के जिला मंत्री शुभम चौधरी व भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व महिलाध्यक्ष सुष्मिता ठाकुर को जानकारी मिलते ही दोनों को अपने कब्जे में लिये व नगर थानाध्यक्ष को जानकारी दी गयी. इधर उक्त दोनों महिला व युवक व्यवहार न्यायालय में शादी रचाने पहुंचे थे. इतने में जानकारी कानों कान फेल गयी. जहां मौजूद विहिप व भाजपा के लोगों ने महिला को समझाया बुझाया व उसके घर का मोबाइल नंबर लेकर उक्त महिला की मां को पूरी जानकारी दी. साथ ही छत्तीसगढ़ के स्थानीय थाना को सूचित किया. इसमें छत्तीसगढ़ की पुलिस को जानकारी मिलने के बाद अररिया जिले के वरीय पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करने लगे हैं. इधर, उक्त महिला छत्तीसगढ़ के गांधीनगर थाना सरगुजा निवासी बतायी गयी है तो उक्त युवक अररिया के पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाडांगी वार्ड संख्या 12 पंचायत बरदबट्टा कुजरी का इरफान आलम पिता जुबैर आलम बताया गया है. इधर, विहिप के जिला मंत्री ने बताया कि नगर थाना में सूचना नहीं होने के कारण कोई स्थानीय मदद नहीं मिल सकी है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के आने तक उक्त युवक को अपने कब्जे में रखा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के स्थानीय थाना पुलिस व महिला के परिजन द्वारा गुमशुदगी की एफआईआर की कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने पर विहिप के जिला मंत्री व विहिप सदस्यों द्वारा उक्त युवक को नगर थाना लाया गया. इधर, नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि विहिप के शुभम चौधरी द्वारा जानकारी दी गयी है, लेकिन कोई एफआईआर कॉपी नहीं मिल पाने के कारण अग्रेतर कार्रवाई नहीं की जा सकी है. छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा संपर्क स्थापित या उनके सूचना का इंतजार किया जा रहा है. मौके पर विहिप सदस्य में सतीश कुमार, अनिल, सूरज, गुड्डू, सोनू, बबलू, गुलशन कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version