महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण को लेकर मुख्य पार्षद ने की बैठक

25 को महापुरुषों की प्रतिमा किया जायेगा माल्यार्पण

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:31 PM

-6-प्रतिनिधि, फारबिसगंज गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी की सुबह में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं पर किये जाने वाले माल्यार्पण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बुधवार को शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के प्राचार्य व निदेशकों के साथ एक बैठक की. जिसमें बताया गया कि 25 जनवरी को महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण को लेकर महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर रंग-रोगन व साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर में जहां जहां महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होता है उस सभी स्थानों पर नजदीक में स्थित निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं के साथ रहेंगे. साथ ही माल्यार्पण कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं व आम जनमानस को भी जागरूक करेंगे. इस मौके पर मो इस्लाम, मनोज कुमार सिंह, प्राचार्य व निदेशकों में सूर्यनारायण गुप्ता,अजित सिन्हा, नैयरुज्ज्मा उर्फ सोनू, मो ईमरान, राशिद जुनैद, कर्नल कुमार दास, मो हरीश अहमद, नौशाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version