नाले की सफाई का मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण
सफाई कर्मियों को दिये कई निर्देश
फारबिसगंज. शहर के जल निकासी को लेकर नप प्रशासन गंभीर काफी गंभीर होते हुए शहर के मैन ड्रेन मुख्य नाले की सफाई के लिए रात्रि में विशेष सफाई अभियान चला कर सफाई करायी जा रही है. मुख्य नाले की साफ-सफाई को ले कर रात्रि के समय चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का मुख्य पार्षद वीणा देवी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद ने नाला के विशेष सफाई अभियान में लगे नप के सफाई कर्मियों व अन्य सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने विशेष सफाई का निरीक्षण करने के बाद कही कि नप प्रशासन बरसात से पहले पहले शहर के सभी छोटे बड़े नाला व मुख्य ड्रेन का समुचित साफ सफाई करा रही है. ताकि जल निकासी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. बारिश होने पर शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. इस मौके पर प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सुवेश पासवान, प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है