10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षद ने नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

कलवर्ट के निर्माण से होगी सहूलियत

21-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत वार्ड संख्या 14 में 06 लाख 24 हजार 400 रुपये की लागत से भूपेंद्र यादव के घर से कुमुद मिश्रा के घर तक निर्माण होने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शनिवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद रही. जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 14 के नगर पार्षद सह नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम ने किया. शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला, सड़क व कलवर्ट के निर्माण की आवश्यकता है. वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आवागमन व जल निकासी में कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर उक्त वार्ड के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.————

महिला पर्यवेक्षक ने सेविकाओं के साथ की समीक्षा बैठक

सिकटी. महिला पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के पांच सेक्टरों की कुल 173 सेविकाओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. सेक्टर वाइज इस बैठक में एलएस कंचन कुमारी, जानकी देवी, रत्नप्रभा कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि प्रखंड अभी लक्ष्य से काफी दूर है. इस पर महिला पर्यवेक्षिका ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वह लाभुकों को लक्ष्य के अनुरूप लाभ दिलाने के लिए जरूरत के अनुसार घर-घर जाकर अधिक से अधिक लाभुक महिलाओं से आवेदन जमा कराएं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को 5000 व दूसरी बार गर्भवती होकर पुत्री के जन्म पर 5000 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. इस लाभ को पाने के लिए अधिक से अधिक लाभुकों का आवेदन जमा करना जरूरी है. प्रखंड को प्रथम बार गर्भवती महिला को लाभ दिलाने का 1036 आवेदनों का लक्ष्य मिला है. वहीं दूसरी बार गर्भवती होकर पुत्री के जन्म का 180 आवेदनों का लक्ष्य निर्धारित है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें