आरसीसी नाला का मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास

नाला नहीं रहने से होती थी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:37 PM

36- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 03 केसरी टोला में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने किया. इस मौके पर नप के सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश गुप्ता, मनोज सिंह, पार्षद बुलबुल यादव, पार्षद प्रतिनिधि संतोष राय, हरि धनावत, अनिल साह, सुरेश केशरी, संजय केसरी आदि मौजूद थे. इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने बताया कि करीब 14 लाख लाख 96 हजार 5 सौ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी नाला का निर्माण कार्य जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नाला निर्माण कार्य पूरा होने से जल निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा. इससे पूर्व पार्षद मनोज सिंह व पार्षद प्रतिनिधि संतोष राय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षो पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. कहा कि बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव की समस्या स्वतः समाप्त हो जायेगी. इस मौके पर वीरेंद्र यादव, शंकर ठाकुर, राहुल साह, अमित शाह, विनोद राखेचा, विष्णु केसरी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version