Loading election data...

तीन पीसीसी सड़कों का मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास

सड़क बन जाने से लोगों को होगी सहूलियत

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 6:50 PM

फोटो-5- शिलान्यास करते मुख्य पार्षद व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 वार्ड संख्या 18 व वार्ड संख्या 25 में नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत 64 लाख 74 हजार 184 रुपये की राशि से निर्मित होने वाली तीन अलग अलग पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का बुधवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने फीता काट कर शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में नप की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती व संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षद व नप सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे. जानकारी के मुताबिक 24 लाख 54 हजार 400 रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का व वार्ड संख्या 25 में 20 लाख 11 हजार 675 रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का नप की मुख्य पार्षद ने शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नप की मुख्य वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला, सड़क व कलवर्ट के निर्माण की आवश्यकता है. वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आवागमन व जल निकासी में कोई परेशानी नहीं हो व लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम,गणेश प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, पार्षद रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर सहित बड़ी संख्या स्थानीय अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version