22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य का किया सर्वांगीण विकास: नसीमुर रहमान

हर क्षेत्र में किया विकास

फोटो-1-नसीमूर रहमान. प्रतिनिधि, अररिया बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सह वरिष्ठ जदयू नेता नसीमुर रहमान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया है. विकास के कारण आज देश दुनिया में बिहार का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने अपने सत्रह साल के कार्यकाल के बिहार की तकदीर व तस्वीर दोनों बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा किसी जमाने में बिहारी कहने पर अपमान महसूस होता था. लेकिन आज बिहारी होने पर लोगों को गर्व होता है. सड़क, पुल पुलिया, स्कूल, कॉलेज,अस्पताल, सरकारी कार्यालय, रोजगार, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र के अप्रत्याशित विकास बिहार में हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दर्जनों योजनाएं अलग से चलाकर इनके विकास में अहम काम किया है. उन्होंने कहा सरकारी मदरसा ,अल्पसंख्यक विद्यालय और छात्रावास ,कब्रिस्तान की घेराबंदी ,अल्पसंख्यक छात्राओं और महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजना चलाकर इनके लिए काम किया है. ————— मोबाइल को लेकर मारपीट में एक महिला घायल भरगामा. मोबाइल चोरी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. धनेश्वरी पंचायत के बैजूपट्टी वार्ड संख्या 6 के नागेश्वर यादव की पोती रानी कुमारी पास के ही लक्ष्मी मेला देखने गयी थी. उसी क्रम में मंजो खातून का मोबाइल गुम हो गया. इसको लेकर मंजो खातून ने मोबाइल चोरी का इल्जाम रानी कुमारी पर लगाया. हालांकि स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कर दिया. वहीं इस बात को लेकर गुरुवार सुबह दोनों पक्ष मारपीट हो गयी. जिसमें मंजो खातून, खुशबू ,फजिया व चार पांच अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे, दबिया से नागेश्वर यादव के सर पर गंभीर रूप से प्रहार कर घायल कर दिया. घायल नागेश्वर यादव को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. जहां डॉ प्रवीण कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें