सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम स्थित रानी पोखर में छठ घाट की सफाई व निर्माण के लिए अपनी नानी के साथ पहुंचे दस साल के बालक की मौत डूबने से हो गयी. बालक अपने ननिहाल में रहता था. अपनी नानी के साथ मंगलवार को रानी पोखर घाट निर्माण व सफाई के लिए गया था. बालक अपने ननिहाल में नाना धर्मचंद मंडल के घर में रहता था. पिता फूलचंद मंडल अम्बाला में मां व परिवार के अन्य सदस्य के साथ रहते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सिमराहा थाना पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रेम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों व मछुवारे की मदद से महाजाल के माध्यम से एडीबी बालक का शव बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष, पूर्व जिला पार्षद दिलीप पटेल ने एसडीआरएफ सहित गोताखोर के लिए अधिकारियों को फोन किया, लेकिन न तो एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर ही मौके पर पहुंची. इसके कारण ग्रामीणों आक्रोश रहा. चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद शव को स्थानीय मछुवारे खोज पाने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है