ग्रामीण चिकित्सक के सुई लगाने से बच्चे की मौत
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद स्थित वार्ड संख्या चार में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा सुई लगाने से 12 वर्षीय बच्चे के मौत का मामला सामने आया है. मृतक जोगबनी के इंदिरा नगर वार्ड संख्या 04 निवासी शंभु पासवान के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार है. मृतक के परिजनों ने जोगबनी थाना में आवेदन देते हुए बताया की बच्चे के हाथ में चोट लगी थी. उसे दर्द हो रहा था. दर्द से निजात के लिए उसकी मां अपने ही वार्ड के एक ग्रामीण चिकित्सक के पास बच्चे को लेकर गयी. जहां डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन दिया. इसके बाद से बालक की तबीयत और बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा बालक को इलाज के लिए विराटनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद बालक को बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार की दोपहर बालक की मौत हो गयी. बालक के असामयिक मौत से पूरे मुहल्ले में शोक व्याप्त है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. वहीं पुलिस संबंधित मामले में दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कांड संख्या 123/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है