16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल बालक की मौत

परिजनों में पसरा मातम

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल फोटो-15-मृतक बालक के परिजनों को सांत्वना देते. प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हलहलिया बारा वार्ड संख्या 10 निवासी मुकेश ऋषिदेव का पुत्र अंकित कुमार शनिवार को फोरलेन पर गुरुद्वारा के समीप सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे परिजनों अररिया इलाज के लिए ले गये. वहां डॉक्टर ने पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया से इलाज करा कर घर लौटने के बाद रविवार को दोपहर तीन बजे घायल मुकेश की मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की सूचना सिमराहा थाना को दी. इसके बाद सिमराहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक आदर्श मध्य विद्यालय बारा का पांचवीं कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता दिल्ली में मजदूरी करता है. जो घटना की सूचना पर दिल्ली से अपने घर लौट रहा है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं दिलीप पटेल ने सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि अनुग्रह अनुदान राशि देने की मांग की है. …………………. प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला कार्यक्रम का आयोजन फोटो-14-रबी महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह कार्यशाला व प्रशिक्षण वित्तीय सत्र 2024-25 का आयोजन सोमवार को इ-किसान भवन सभागार में किया गया. जिसमें किसानों को रबी की खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ परवेज आलम व कृषि वैज्ञानिक निकिता मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. रबी महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र की विकसित तकनीकी को किसानों तक पहुंचाना, पैदावार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना अन्नदाता को खुशहाल बनाने पर केंद्रित रहा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक के द्वारा बेहतर खेती के टिप्स बताये. मौके पर कृषि समन्वयक मो नैय्यर आलम, रविचंद्र, सुधीर कुमार शर्मा, लेखापाल अमित मिश्रा, एटीएम पंकज त्रिपाठी, इंद्रजीत निरंजन, उमेश यादव, चंदन करदार सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें