प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 09 बजे बाल पर्यवेक्षण गृह से एक बाल आरोपित कैदी फरार हो गया. जो चोरी के आरोप में गत 21 जनवरी को देर संध्या फारबिसगंज थाना पुलिस द्वारा बाल सुधार गृह में बंदी के रूप में लाया गया था. इसकी पुष्टि अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी ने भी की है. वहीं बाल बंदी के फरार होने के बाद बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक बबलू कुमार पाल द्वारा बाल कैदी के फरार होने के बाद बाल संरक्षण इकाई अररिया के सहायक निदेशक शंभू रजक को सूचना दी गयी. जिसमें बताया गया कि सुबह नाश्ता के समय बाद जब 09 से साढ़े 09 बजे के बीच बाल कैदी की गिनती की जा रही थी तो एक बाल कैदी के नहीं होने की जानकारी हुई. जिसमें सहायक निदेशक ने बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक व हाउस फादर को शो कॉज भी किया है. साथ ही हाउस फादर का वेतन में कटौती करते हुए वेतन स्थगित भी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है