बाल संरक्षण समिति की बैठक में लिये कई निर्णय

बाल विवाह नहीं करें समर्थन

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:45 PM
an image

21- प्रतिनिधि, फारबिसगंज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रखंड के हरिपुर पंचायत में बाल संरक्षण समिति की एक बैठक पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष परमानंद ऋषि ने की अध्यक्षता व जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार के सफल संचालन में आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बाल संरक्षण के मामलों को रोक थाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इस मौके पर वक्ताओं ने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एक ऐसा अपराध है जो दुनिया भर में मानव जीवन, परिवारों और समुदायों पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है. इसलिए 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस युवा विकास इस खतरे की ओर ध्यान दिलाता है. बताया कि संस्था जागरण कल्याण भारती के द्वारा अररिया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, मानव तस्करी,बाल श्रम, बाल यौन शोषण मुक्त अररिया जिला बनाने का संकल्प व जागरूकता अभियान आयोजित किया जाता रहा है जिसमें जनमानस का सहयोग मिल रहा है. बैठक में बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version