13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को जरूर पिलाएं पोलियो की खुराक

लोगों को किया जागरूक

पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर निकाली जागरूकता रैली फोटो-1- स्वास्थ्य कर्मी की टीम को रवाना करते चिकित्सा प्रभारी. प्रतिनिधि भरगामा पोलियो अभियान 17 से शुरु होकर 21 नवंबर तक चलेगा. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 0 से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जबकि रविवार को चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. जिसमें लोगों को पोलियो उन्मूलन के महत्व के बारे में जागरूक कर बच्चों को खुराक दी जायेगी. पोलियो अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक पिलाएंगे. भरगामा प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को विशेष जागरूकता रैली का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया. जागरूकता रैली का आयोजन डॉक्टर व आशा द्वारा किया गया. जबकि रैली में शामिल आशा ने पोलियो उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों को पोलियो की दवा के महत्व के बारे में बताया गया. रैली में डॉ संतोष कुमार, डाॅ नीरज कुमार, हेल्थ मैनेजर गगन राज, बीपीएम यूनिसेफ विकास कुमार, अजय कुमार सिंह, लेखपाल मनोज कुमार, बीपीएम सोनी कुमारी, एएनएम जूही कुमारी करुणा भारती व आंगनबाड़ी सेविका सहित आशा कर्मी शामिल थी. ——————————– मारपीट में एक महिला घायल प्रतिनिधि, पलासी थाना क्षेत्र के काचमोह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला पूनम देवी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———————————— युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने पलासी थाना में आवेदन देकर एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें कमल किशोर यादव गांव हसनपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व से उक्त युवक ने हमसे शादी का झांसा देकर हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. —————————— एक वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि, पलासी पलासी पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान धनगामा गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये वारंटी में सूर्यानंद मंडल गांव धनगामा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें