20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को समय पर नहीं मिलता पोषाहार

प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका सहित पदाधिकारी की मनमानी चरम पर है. नौनिहालों को मिलने वाला भोजन में गुणवत्ता की काफी कमी है.

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका सहित पदाधिकारी की मनमानी चरम पर है. नौनिहालों को मिलने वाला भोजन में गुणवत्ता की काफी कमी है. आरोप है कि बच्चों को प्रतिदिन खिचड़ी चोखा खिलाकर खानापूर्ति की जा रहीं है. बच्चों के द्वारा अंडा के मांग पर सेविका सहायिका भड़क उठती है. बताया जाता है कि सप्ताह में दो दिन बच्चों को अंडा खिलाना है. समाजसेवी रवि भूषण यादव ने बताया टीएचआर वितरण के वाउचर पास कराने में अवैध वसूली व्याप्त है. इस कार्य को एलएस व बिचौलियों के द्वारा बेरोकटोक करवाया जाता है. एलएस से लेकर सीडीपीओ भी इसमें संलिप्त है. जबकि आंगनबाड़ी के जिम्मेदार भी इसपर अनभिज्ञ बने बैठे हैं. वहीं समाजसेवी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, केंद्र के लिए जारी निर्देश का पालन करने, सुचारू रूप से पोषाहार वितरण में व्याप्त अनियमितता को अविलंब दूर करने की मांग की गयी है. वहीं प्रभारी सीडीपीओ राजेश रंजन ने बताया इस संबंध में मुझे कोई जानकारी या लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी. —————— 23 महिलाओं का हुआ परिवार नियोजन कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में शनिवार को 23 महिलाओं का परिवार नियोजन कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर पंजीकृत लाभार्थियों का स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ पाये गये लाभार्थियों का परिवार नियोजन कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें