बाल हितैषी ग्राम पंचायतों में बाल सभा का आयोजन
बाल सभा के उद्देश्य के बारे में की चर्चा
फोटो-13-कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चे व अन्य. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत में पंचायती राज विभाग सीपीएसएल व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम के तहत बाल हितैषी पंचायत बनाने को लेकर बाल सभा का आयोजन पंचायत सरकार भवन कनखुदिया में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता बाल पंचायत के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने की. बाल सभा में पंचायत के सभी वार्डों में गठित किशोर किशोरी समूह के अलावा पंचायत के सभी किशोर व किशोरियों ने भाग लिया. बैठक में सबसे पहले स्वागत, परिचय के पश्चात परियोजना प्रबंधक सीपीएसएल व यूनिसेफ द्वारा बच्चों के चार बाल अधिकार स्तम्भ, बाल सभा का उद्देश्य के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. किशोर व किशोरी ने बैठक के दौरान बच्चों से लिए गये योजना को किशोर व किशोरियों के समक्ष प्रस्तुत किया. सभी किशोर व किशोरियों की अनुमति से बाल पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा बाल हितैषी ग्राम पंचायत कनखुदिया के मुखिया राम प्रसाद चौधरी को बच्चों की योजनाओं को सौंपा गया. इस दौरान मुखिया जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में डालकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर सीपी एसएल के परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक अवधेश कुमार,पंचायत समन्वयक सुषमा कुमारी सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है